कुछ दिन पहले खबर  आई थी कि सलमान खान ‘दस का दम’ के तीसरे सीजन में वापसी कर रहे हैं। इस  सिलसिले में अब ताजा खबर यह है कि सलमान उसी सूरत में इस शो में वापसी  करेंगे, जबकि उन्हें प्रति एपिसोड ढाई करोड़ रुपए दिए जाएं। बताया जाता है  कि चैनल वाले भी सलमान की यह शर्त मानने के लिए तैयार हैं। सूत्रों के  मुताबिक यह राशि उन्हें पिछले सीजन में दिए गए मेहनताने से 51 फीसदी ज्यादा  है।
एक सूत्र के अनुसार सलमान को पहले सीजन के लिए 1.65 करोड़ प्रति एपिसोड दिए  गए। शो के दूसरे सीजन के लिए सलमान ने 44 करोड़ की बढ़त की मांग की, लेकिन  चैनल ने मंदी का हवाला देते हुए उन्हें अपना पारिश्रमिक घटाने के लिए  मजबूर कर दिया।’
अब ‘दबंग’ की धांसू सफलता के बाद सलमान की लोकप्रियता भी आसमान छू रही है।  यही वजह है कि चैनल्स भी उन्हें इस वक्त मुंहमांगे दाम देने के लिए तैयार  हैं। सूत्रों की मानें तो ‘दस का दम’ के तीसरे सीजन के लिए सलमान को ‘बिग  बॉस 4’ से भी ज्यादा पारिश्रमिक दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक सल्लू  मियां को ‘बिग बॉस 4’ के एक एपिसोड के लिए तकरीबन दो करोड़ रुपए दिए जा रहे  हैं।
यह पैकेज डील है, जिसमें इससे जुड़ी कुछ और बातें भी शामिल हैं। खबर तो यह  भी है कि ‘दस का दम’ के लिए सलमान खान का सही विकल्प तलाशने की बहुत कोशिश  की गई लेकिन बात नहीं बनी। हारकर चैनल वालों को वापस सलमान के पास ही लौटना  पड़ा। इससे यह बात तो साफ हो जाती है कि कि सल्लू मियां का दर्शकों से  बहुत ही बढ़िया कनेक्शन है और जिस शो के साथ वह जुड़ जाएं, उसकी टीआरपी  अपने-आप बढ़ जाती है।
No comments:
Post a Comment